भारत ने 4 मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 8 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र सफलता जेम्स एंडरसन को मिली। एंडरसन ने शुभमन गिल को खाता भी नहीं खोलने दिया।
इससे पहले भारत ने अक्षर पटेल और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है।
संभावित टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुदर, ईशांत शर्मा और उमेश यादव
इंग्लैंड : डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्रावली, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन