Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह की तारीफ में जॉनी बेयरस्टो ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह की तारीफ में जॉनी बेयरस्टो ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

जॉनी बेयरस्टो ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज के पास तीनों प्रारूपों के लिए ‘शानदार कौशल’ है।

Reported by: Bhasha
Published on: August 10, 2021 18:38 IST
IND vs ENG: Jonny Bairstow read ballads in praise of Jasprit Bumrah, said this- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: Jonny Bairstow read ballads in praise of Jasprit Bumrah, said this

लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज के पास तीनों प्रारूपों के लिए ‘शानदार कौशल’ है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर फॉर्म में वापसी की। 

बेयरस्टो ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रसारणकर्ता सोनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आपको हमारे बीच हुई सारी बातों (बुमराह के बारे में) की जानकारी नहीं दे सकता, देखिए हमें पता है कि बुमराह के पास शानदार कौशल है, क्या ऐसा नहीं है?’’ 

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे और भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था। 

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘अपने एक्शन के साथ वह क्रीज का इस्तेमाल करता है और हम सभी को यह पता है। उसका एक्शन और रन अप थोड़ा अलग है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह ने सिर्फ 20 (21) टेस्ट खेले हैं। पिछली श्रृंखला को देखें तो इनमें से छह वह इंग्लैंड के खिलाफ खेला है इसलिए ऐसा समय आता है जब गेंदबाज सामंजस्य बैठाता है और कुछ परिस्थितियों में अपने कौशल में बदलाव करता है।’’ 

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘हमें उसे (बुमराह) श्रेय देना होगा, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है, क्या ऐसा नहीं है?, हमने आईपीएल में देखा है, भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में भी उसे देखा है।’’ 

वर्ष 2012 में पदार्पण के बाद 75 टेस्ट खेल चुके 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका रवैया पिच पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह पिच पर निर्भर करेगा, आसमान के बादल हैं या धूप खिली है, हमने पहले टेस्ट में देखा कि हालात बदल रहे थे और आसमान में बादल छाने पर दूधिया रोशनी जलाई गई और धूप निकलने पर हालात फिर बदल गए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे रवैये में पिछले मैच की तुलना में अधिक बदलाव नहीं आएगा। कार्यक्रम और अन्य चीजों के कारण हाल में मैंने लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है, अगर मैं पहले टेस्ट की प्रक्रिया को जारी रखता हूं तो मैं इसी रवैये के साथ आगे बढ़ना चाहूंगा।’’ 

बेयरस्टो ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण है। बेयरस्टो ने कहा कि उन्हें पूरी श्रृंखला के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच ‘रोमांचक जंग’ की उम्मीद है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement