Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका से चेन्नई पहुंची इंग्लैंड की टीम

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका से चेन्नई पहुंची इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज हराकर यहां पहुंची है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आज सुबह पहुंचे।

Edited by: Bhasha
Updated : January 27, 2021 13:23 IST
Team India, England, Ind vs Eng, Joe Root, Ben Stokes
Image Source : TWITTER/ANI England Cricket Team 

जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारत पहुंच गई है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि भारत के कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भी यहां पहुंच चुका है। रूट और उनकी टीम श्रीलंका से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यहां पहुंची और सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिये बायो बबल बनाया गया है। 

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज हराकर यहां पहुंची है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आज सुबह पहुंचे। 

टीम के कोच रवि शास्त्री मुंबई से यहां पहुंचे हैं। कप्तान विराट कोहली बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। 

टीमें छह दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद दो फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेंगी टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। पहला टेस्ट पांच फरवरी से और दूसरा 13 फरवरी से खेला जायेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement