39 वर्षीय जेम्स एंडरसन दुनिया के बेस्ट स्विंग गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत को पहले पारी काफी परेशान किया साथ एक बड़ा विकेट का शिकार भी किया। एक बार फिर विराट कोहली एंडरसन का शिकार बने। एंडसन ने कोहली को आज टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार आउट किया था। उन्होंने इसके साथ नाथन लायन के रिकॉर्ड की बराबरी भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कर ली।
हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन, एंडरसन ने भारत के टॉप ऑर्डर का सफाया कर दिया। 7 रन बना कर कोहली के बल्ले के बाहरी किनारे पर एंडरसन की गेंद लगी और सीधे जा कर स्टंप्स के पीछे जोस बटलर के हाथों में जा गिरी।
अब कोहली एंडरसन और लायन से सात बार आउट हो चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली, पैट कमिंस और बेन स्टोक्स से वे पांच-पांच बार आउट हुए हैं।
इसके अलावा कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड कामय किया है। 32 वर्षीय कोहली अब अपनी 50 पारियां बिना शतक बनाए खेलीं हैं। जिसमें 18 टेस्ट, 15 वनडे और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों की पारियां हैं।
Lord's Test: तीखी बहस में उलझे थे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी, लांग रूम में हुई थी जुबानी जंग
कोहली को आउट करने से पहले एंडरसन ने केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पहले पांच ओवर में भारत का स्कोर 4/2 का कर दिया था। पुजारा भी एंडरसन ने 10 बार आउट हो चुके हैं।