Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : जैक लीच ने अंपायर की गलती को बताया ‘विवादास्पद', फुटबॉल के वीएआर से की तुलना

IND vs ENG : जैक लीच ने अंपायर की गलती को बताया ‘विवादास्पद', फुटबॉल के वीएआर से की तुलना

लीच ने कहा, ‘‘हम तीसरे अंपायर को गेंद के एक्शन को देखे, वे एलबीडब्ल्यू देख रहे थे, हमें पता था कि वह इस तरह (एलबीडब्ल्यू ) आउट नहीं होगा। हम यह चाहते थे कि वह पैड से टकराने के बाद गेंद को देखे।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : February 13, 2021 21:14 IST
IND vs ENG: Jack Leach calls umpire's mistake 'controversial', compares football to VAR
Image Source : BCCI IND vs ENG: Jack Leach calls umpire's mistake 'controversial', compares football to VAR

चेन्नई। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने तीसरे अंपायर के फैसले की गलती का सामना करने के बाद फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की तुलना फुटबॉल में होने वाले वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) से करते हुए कहा कि यह अब भी ‘विवादास्पद है’’। यह घटना दिन के 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्ज को छूती हुई फारवर्ड शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गयी। इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गयी थी और मेहमान टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की थी।

ये भी पढ़ें - IND v ENG : दूसरे टेस्ट में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर रोहित ने कही ये बड़ी बात

लीच ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम तीसरे अंपायर को गेंद के एक्शन को देखे, वे एलबीडब्ल्यू देख रहे थे, हमें पता था कि वह इस तरह (एलबीडब्ल्यू ) आउट नहीं होगा। हम यह चाहते थे कि वह पैड से टकराने के बाद गेंद को देखे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह आज थोड़ा वीएआर की तरह लगा, यह विवादास्पद है, लेकिन यह ऐसा ही है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर हमेशा टीम के काम आता है, रोहित शर्मा ने बताया नाम

हालांकि इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि वे ग्लव्ज से छूकर गयी गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं। रहाणे हालांकि बाद में छह गेंद बाद आउट हो गये, उन्हें मोईन अली ने 67 रन पर बोल्ड किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गये जिसके कारण उन्हें भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया। 

बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गये और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया। चौधरी के ठुकराने से इंग्लैंड ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था। लेकिन बाद में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के खेलने के नियम 3.6.8 के अंतर्गत इंग्लैंड का यह रिव्यू बहाल कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : रोहित का बड़ा खुलासा, बताया कैसे खेली 161 रनों की शानदार पारी

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि वे देख रहे थे, वे कैच आउट को भी देखेंगे लेकिन फिर पगबाधा देखने लगे, हम कुछ और देखना चाहते थे लेकिन उन्होंने उस चीज को देखा ही नही।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते थे, लेकिन हम निराश थे। अगले ही ओवर में हालांकि का विकेट गिरने से थोड़ी राहत मिली।’’ 

ये भी पढ़ें - जानें कौन हैं IPL 2021 की नीलामी के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

रोहित शर्मा के स्टंप्स का फैसला भी इंग्लैंड के खिलाफ गया। लीच ने कहा, ‘‘बेन फोक्स को भी संदेह था कि वह आउट है और जब हमने देखा तो हमें भी उम्मीद थी की फैसला हमारे पक्ष में रहेगा।’’ 

दिन के खेल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए मुश्किल दिन था, हमें कल धैर्य से खेलना होगा। दिन (शनिवार) के आखिर में हमें कुछ विकेट मिले जो अच्छा रहा। नयी गेंद से कल सुबह हम कुछ विकेट झटक सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘आपने देखा कि रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे जब क्रीज पर जम गये तब आसानी से रन बनाने लगे। हमें उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज भी ऐसा करेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement