Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : इरफान पठान ने इस गेंदबाज को बताया अनोखा, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खिलाने की करी वकालत

IND vs ENG : इरफान पठान ने इस गेंदबाज को बताया अनोखा, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खिलाने की करी वकालत

इरफान पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलाने की वकालत की है। इसी के साथ उन्होंने कुलदीप यादव को अनोखा गेंदबाज भी बताया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 02, 2021 18:35 IST
IND vs ENG: Irfan Pathan calls this bowler unique, advocates curry in England Test series
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: Irfan Pathan calls this bowler unique, advocates curry in England Test series

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर काफी चर्चा हो रही है। एक तरफ विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं इस टीम में मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी भी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाया था।

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, IND, AUS और ENG के बीच रेस जारी

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलाने की वकालत की है। इसी के साथ उन्होंने कुलदीप यादव को अनोखा गेंदबाज भी बताया है।

बता दें, कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी टेस्ट से पहले जब अश्विन चोटिल हो गए थे तो कुलदीप के खेलने की पूरी संभावना थी, लेकिन मैनेजमेंट में नेट्स गेंदबाज वॉशिंगटन को उनसे ऊपर खिलना का फैसला लिया।  

टीम के इस फैसले से खिलाड़ी के मनोबल को तो ठेस पहुंचती है। पठान ने इस मुद्दे पर कहा "यह टीम मैनेजमेंट की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहा है उसकी मानसिकता वे कैसे बनाए रखते हैं। मुझे विश्वास है कि वे सही काम कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।"

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : केविन पीटरसन ने पूछा सवाल, क्या जोफ्रा आर्चर चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पाएंगे?

उन्होंने कहा ''मुझे पूरा विश्वास कि वे कुलदीप यादव का समर्थन कर रहे होंगे क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली है। आपको हर दिन बाएं हाथ के स्पिनर नहीं मिलते।'' 

पठान ने इसके अलावा कुलदीप यादव की गेंदबाजी की भी तारीफ की। पठान ने कहा "वह अनूठा गेंदबाज है। वह 25-26 साल का है और यह वह उम्र है जहां वह परिपक्वता हासिल करेगा। उसे जब भी मौका मिलेगा, पहला टेस्ट हो या दूसरा टेस्ट वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें सफल रहेगा। "

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा "जब इंग्लैंड की बात आती है तो इतिहास देख लो, अगर आप लेग स्पिनर हो तो आपके पास सफलता के अधिक मौके रहेंगे। इसलिए मुझे विश्वास है कि जब भी उसे खेलने का मौका मिलेगा वह सफल होगा। यह विकेट पर निर्भर करता है लेकिन इसकी काफी संभावना है कि चेन्नई में तीन स्पिनरों को खेलने का मौका मिले क्योंकि हमने देखा है कि चेन्नई की पिच अतिरिक्त उछाल और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मिट्टी के कारण वास्तव में स्पिनरों को कैसे मदद कर सकती है।"

इस सीरीज की भविष्यवाणी करते हुए इरफान पठान ने कहा कि भारत इंग्लैंड को 2-1 से मात देगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement