Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले नॉटिंघम पहुंची भारतीय टीम, शुरू की ट्रेनिंग

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले नॉटिंघम पहुंची भारतीय टीम, शुरू की ट्रेनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Reported by: IANS
Updated : August 02, 2021 9:15 IST
IND vs ENG: indian cricket team reach nottingham ahead of...
Image Source : TWITTER HANDLE/@BCCI IND vs ENG: indian cricket team reach nottingham ahead of the series

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है। ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं।

साउथहैंप्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम का 20-22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच था।

उसके बाद, भारतीय टीम ने डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट मैदान में शुक्रवार को अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र तक अभ्यास जारी रखा।

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, जिन्हें अवेश खान (अंगूठे में फ्रैक्चर) और वाशिंगटन सुंदर (उंगली की चोट) के लिए सब्सीटूयुट चुना गया है, को अभी इंग्लैंड में टेस्ट टीम में शामिल होना है।

खान और सुंदर घर वापस आ गए हैं। उनसे पहले, शुभमन गिल अपने बाएं पिंडली में चोट के बाद घर वापस जा चुके हैं।

 पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा 'मैं सातवें आसमान पर हूं'

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement