भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी क्योंकि इसी सीरीज के नतीजों से साफ होगा कि कौन सी टीम न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। न्यूजीलैंड इस चैंपियनशिप के फाइनल में है और भारत के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अभी भी रेस में है।
ये भी पढ़ें - PAK vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान
इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भी काफी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया है।
पठान ने इस टीम में 5 गेंदबाजों को खिलाया है, वहीं विकेट कीपर के रूप में उन्होंने युवा ऋषभ पंत को ही चुना है, जिन्होंने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में 89 रन की नाबाद पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : कुलदीप यादव ने बताए इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों के नाम जिनके लिए भारत में खेलना आसान नहीं होगा
दैनिक जागरण से बात करते हुए इरफान पठान ने कहा "ओपनर की बात करें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा, विराट वापसी करेंगे तो काफी उत्सुक होंगे और हमारी भी उम्मीद रहेगी जैसी हमेशा ही रहती है कि कितने ज्यादा शतक बनाएंगे वो। जाहिर सी बात है कि अब पांच गेंदबाज खेलेंगे तो फिर अजिंक्य रहाणे, पुजारा उनका जगह होगी।"
छठें नंबर पर उन्होंने ऋषभ पंत को खिलाया है और इस टीम में उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनरों को जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ इशांत शर्मा को चुना है।
ये भी पढ़ें - जो रूट ने कहा, इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनना पसंद करूंगा
पठान ने आगे कहा "वाॉशिंग्टन सुंदर की भी जगह देखता हूं उसमें, कुलदीप यादव, अश्विन और दो तेज गेंदबाज। बुमराह और इशांत शर्मा फिट हैं तो पहले उनको जगह मिलनी चाहिए। विकेटकीपिंग में रिषभ पंत होंगे।"
पहले टेस्ट के लिए इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह