Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी मैदान में जबरदस्त टक्कर, फैंस लेंगे मजा

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी मैदान में जबरदस्त टक्कर, फैंस लेंगे मजा

चेन्नई के मैदान में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जंग देखने का फैंस को अलग ही मजा आने वाला है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 12, 2021 10:21 IST
Joe Root, R. Ashwin, Moeen Ali and Virat Kohli
Image Source : GETTY Joe Root, R. Ashwin, Moeen Ali and Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जायेगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) काली मिट्टी की पिच तैयार करवा रही है। इस तरह पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं जो रूट की कप्तानी इंग्लैंड श्रीलंका से जारी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। जिसके चलते चेन्नई के मैदान में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जंग देखने का फैंस को अलग ही मजा आने वाला है। 

गौरलतब है कि पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खासतौर पर निराश किया था। हालांकि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक बार फिर अपनी 91 रनों की पारी से सभी का दिल जीता था। इतना ही नहीं उनकी बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच एक समय ये तक सोचने लगे थे कि उनका करियर कहीं चेन्नई में ही ना खत्म हो जाए। इस तरह सिर्फ पंत और लीच ही नहीं बल्कि और भी तीन ऐसी खिलाड़ियों की जोड़ियाँ हैं। जिन पर चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सभी की नजरें होंगी।

रोहित बनाम ब्रॉड 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रहा है। चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रोहित का बल्ला शांत रहा है। उन्हें पहली पारी में जोफ्रा आर्चर ने आउट साइड ऑफ स्टंप पर फंसाया ओत दूसरी पारी में जैक लीच ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। इस तरह एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा इस बार दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का किस तरह सामना करते है ये देखना दिलचस्प होगा। जाहिर है रोहित की मैच की शुरुआत में काफी संभलकर खेलना होगा जिससे वो भारत को एक मजबूत शुरुआत दे सके। वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला मैच खेलने उतरने वाले ब्रॉड अपनी गेंदबाजी में पूरी ताकत झोंक देंगे। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : जोफ्रा आर्चर को लगी कोहनी में चोट, दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

जो रूट बनाम अश्विन

बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने जाल में कैसे फंसाना है, ये टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन को अच्छे से आता है। यही कारण है कि उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपनी फिरकी के जाल में कंस कर रखा था। अश्विन ने स्मिथ को तीन टेस्ट मैचों में तीन बार आउट कर पवेलियन भेजा था। ऐसे में अश्विन के सामने अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बड़ा चैलेन्ज बने हुए हैं। जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इतना ही नहीं ये रूट का 100वां टेस्ट मैच था। इस तरह 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले रूट पहले बल्लेबाज भी बने थे। इस तरह रूट की शानदार फॉर्म पर अश्विन कैसे अपनी फिरकी से ब्रेक लगाते हैं ये भी देखना दिलचस्प होगा। 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ये है वजह

लीच बनाम पंत 

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रिषभ पंत के बल्ले ने जमकर आग उगली। उन्होने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों पर खासकर जमकर हल्ला बोला। जिसका नतीजा ये रहा कि उनके गेंदबाज जैक लीच ने खुद ये स्वीकारा पंत जब उन्हें मार रहे थे तो उन्हें लगने लगा था कि आज उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि उसके बाद लीच ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करके वापसी की। इस तरह दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर लीच और पंत के बीच गेंद और बल्ले से जंग देखना शानदार रहेगा। 

ये भी पढ़े - वसीम जाफर के सपोर्ट में उतरे अनिल कुंबले, लगा था मजहब के नाम पर टीम के चयन का आरोप

कोहली बनाम मोईन अली 

चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली पहली पारी में जहां सस्ते में स्पिन गेंदबाज डॉम बैस का शिकार होकर चलते बने तो वहीं दूसरी पारी में उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर चलता किया। इस तरह कहीं ना कहीं कप्तान कोहली भी अपने बल्ले की लय हासिल करने में लगे हुए हैं। इसी बीच इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनके लिए टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाज मोईन अली को मैदान में उतार सकता है। ऐसे में अगर मोईन अली इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं तो इंग्लैंड के स्नुभ्वी स्पिन गेंदबाज होने के नाते कोहली का विकेट लेना उनकी प्राथमिकता होगी। हालांकि कुछ दिन पहले अली ने कहा था कि उनका विकेट लेने के लिए हमारे पास प्लान नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा जब कोहली के सामने अली गेंदबाजी करने आएंगे तो वो उनके खिलाफ कैसी गेंदबाजी करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement