Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : 'मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा', जानें मैच के बाद जेम्स एंडरसन ने क्यों कही ये बात?

IND vs ENG : 'मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा', जानें मैच के बाद जेम्स एंडरसन ने क्यों कही ये बात?

एंडरसन ने मैच के बाद कहा,‘‘यह अच्छी तरह हो रही थी। गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। हमें पता था कि हमें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और मैं ऐसा करने में सफल रहा।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: February 09, 2021 18:12 IST
IND vs ENG: 'I was a bit lucky', why did James Anderson say this after the match?- India TV Hindi
Image Source : BCCI IND vs ENG: 'I was a bit lucky', why did James Anderson say this after the match?

चेन्नई। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की 227 रन की जीत में रिवर्स स्विंग का घातक इस्तेमाल करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि इसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एंडरसन ने सुबह के सत्र में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए तीन विकेट चटकाकर भारत के मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे मेजबान टीम 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : रहाणे की खराब पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

एंडरसन ने मैच के बाद कहा,‘‘यह अच्छी तरह हो रही थी। गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। हमें पता था कि हमें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और मैं ऐसा करने में सफल रहा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘यहां उछाल को लेकर मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा। रिवर्स स्विंग हमारे लिए शानदार रही। बेशक पिच धीमी थी और टूट रही थी इसलिए हवा में मिल रही मूवमेंट से हम तेज गेंदबाजों को लग रहा था कि हम किसी भी गेंद पर विकेट हासिल कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर बोले जैक लीच, लग रहा था वह IPL खेल रहे हैं

मैच में 63 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले 38 साल के एंडरसन ने कहा कि पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन टेस्ट में जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने की उन्हें खुशी है। 

अब तक 158 टेस्ट में 611 विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैं शानदार महसूस कर रहा हूं। श्रीलंका का दौरा अच्छा रहा और मैं उस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखने में सफल रहा।’’ 

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ भारी नुकसान, टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड

उन्होंने कहा, ‘‘खुशी है कि मुझे इस मैच में खेलने का मौका मिला, हमारे पास यहां गेंदबाजों का अच्छा समूह था। हमें तीन दिन अच्छा आराम करना होगा और फिर कड़ा प्रदर्शन करना होगा।’’ 

इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने कप्तान जो रूट के संदीर्भ में एंडरसन ने कहा, ‘‘रूट स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी है। उसने उदाहरण पेश करते हुए मोर्चे से अगुआई की। उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म जारी रखेगा और हम बाकी खिलाड़ी योगदान देंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement