इंग्लैंड में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज अब उस पड़ाव पर पहुंच गई है जहां अगर कोई भी टीम हारी तो वो सीरीज गंवा बैठेगी। दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक सीरीज में मिला-जुला प्रदर्शन किया है और पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे में उसे हार मिली। लेकिन भारतीय टीम अभी भी सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को दिखाया है कि वो कहीं भी मैच जीतने का माद्दा रखते हैं।
वहीं, इंग्लैंड की टीम मेजबान है और वो इस समय शानदार क्रिकेट भी खेल रही है। ऐसे में इंग्लैंड को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जा सकता। पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त पलटवार किया और भारत को हराकर सीरीज में वापसी कर ली। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ होमवर्क किया था और ये दिखाता है कि वो सीरीज जीतने के लिए किस कदर उतावले हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप फाइनल मैच का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं।
कब खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम भारत फाइनल टी20 मुकाबला
इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मैच 8 जुलाई, 2018 यानी रविवार (Sunday) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम भारत का फाइनल मैच?
इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा इंग्लैंड बनाम भारत फाइनल मैच?
इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6 बजे होगा।
किस चैनल पर होगा इंग्लैंड बनाम भारत फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा।
इंग्लैंड बनाम भारत फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
इंग्लैंड बनाम भारत फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप सोनी लिव (Sony Liv) फॉलो कर सकते हैं।