भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने मजा किरकिरा किया था उसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने हैं। आज विराट कोहली ने दोबारा टॉस गंवा कर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार सातवें टेस्ट में टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया है। टॉस जीत कर जो रूट कर ने लॉर्ड्स में पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।
बारिश के कारण आज का टॉस 20 मिनट देरी से हुआ जिसके बाद बारिश के कारण परिस्थितियों ने टॉस के निर्णय में अहम भूमिका अदा की होगी। जैसे ही ये खबर सामने आई कि शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं, वैसे ही सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत की प्लेइंग 11 पर थीं।
कहा जा रहा था कि आर अश्विन प्लेइंग 11 में वापसी कर लेंगे। लेकिन प्लेइंग 11 में इशांत शर्मा को जगह मिल गई। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट ने कहा था कि उनके साथ बेहद मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और वे पिछले टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से से खुश हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनको नहीं लगता कि किसी बल्लेबाज की कमी होगी।
पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे टेस्ट में भी न खेलने पर ट्विटर ने ऐतराज जताया। माइकल वॉन ने भी ट्वीट्स किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "अश्विन नहीं है!"
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "लगता है कि इंग्लैंड ने सही टीम चुनी है और भारत ने नहीं। अश्विन को भारत के लिए खेलना चाहिए था ताकि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी से योगदान दे सकते। वो हर पिरस्थिति में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। गेंदबाजी के लिए बेहतरीन दिन... लगता है कि विकेट का दिन है।"