भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर मेजबान टीम के कप्तान जो रूट काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है की लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलना उनके लिए हमेशा खास रहा है।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था, जिसके कारण इसका नतीजा ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया था।
यह भी पढ़ें- India vs England: चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध
वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने ट्वीट कर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है की लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलना उनके लिए हमेशा खास रहा है।
https://twitter.com/root66/status/1425461663193567238
हालांकि रूट के लिए भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आसान नहीं रहने वाला। मुकाबले से ठीक पहले ट्रेनिंग के दौरान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड का यह 150वां टेस्ट मैच होता लेकिन उसके लिए अब उन्हें इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के बाद रवि शास्त्री समेत अन्य कोच टीम इंडिया से होंगे अलग?
इसके अलावा टीम के दूसरे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खेलने पर भी संशय बना हुआ। एंडरसन भी पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जो रूट के लिए लॉर्ड्स में भारतीय टीम की चुनौती आसान नहीं होने वाला है।
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को भी रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम में ब्रॉड के कवर के तौर पर पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद को शामिल किया गया है।