Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: ECB कर रहा भारत के लिए अभ्यास मैच की तैयारियां

IND vs ENG: ECB कर रहा भारत के लिए अभ्यास मैच की तैयारियां

भारतीय टीम नॉपहले टेस्ट से पहले ‘सलेक्ट काउंटी एकादश’ के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकती है।

Reported by: Bhasha
Updated : July 02, 2021 16:26 IST
IND vs ENG: ECB arranges warm-up game for Team India
Image Source : GETTY IND vs ENG: ECB arranges warm-up game for Team India

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भारतीय टीम के लिये पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर जुलाई के तीसरे सप्ताह में ‘संयुक्त काउंटी’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित करने के लिये कोविड-19 प्रोटोकॉल पर काम कर रहा है।

भारतीय टीम चार अगस्त से नाटिघंम में पहला टेस्ट खेलेगी। वह इससे पहले ‘सलेक्ट काउंटी एकादश’ के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकती है जिसे प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जा सकता है। ‘सलेक्ट काउंटी एकादश’ को पहले ‘संयुक्त काउंटी’ के नाम से जाना जाता था। यह मैच 20 से 22 जुलाई के बीच कराया जा सकता है।

ईसीबी के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारतीय पुरूष टेस्ट टीम की पांच मैचों की ‘एलवी इंश्योरेंस’ टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों के लिये ‘काउंटी सलेक्ट एकादश’ के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अनुरोध से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं। ’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 प्रोटोकॉल और अन्य तैयारियों पर काम कर रहे हैं ताकि यह अभ्यास मैच सुनिश्चित करा सकें जिसके बारे में हम आने वाले समय में पुष्टि करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पूर्व शिविर के लिये 15 जुलाई को डरहम के एमिरेट्स रिवरसाइड पहुंचेंगी और इसी स्थल पर एक अगस्त तक तैयारी करेगी जिसके बाद टीम चार अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले नाटिघंम के ट्रेंट ब्रिज पहुंचेंगी। ’’

यह पूछने पर कि अभ्यास मैच के लिये प्रतिद्वंद्वी टीम कितनी मजबूत होगी क्योंकि ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 23 जुलाई से शुरू हो रहा है तो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसमें वही खिलाड़ी होंगे जो ‘द हंड्रेड’ में नहीं खेलेंगे और हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगे। ’’

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इतनी तैयार नहीं दिख रही थी क्योंकि उसने इसकी तैयारियों के लिये टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर महज एक अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञ जैसे सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक को लगा था कि इतने बड़े मुकाबले के लिये यह काफी नहीं था।

यहां तक कि कप्तान विराट कोहली ने फाइनल गंवाने के बाद नाराजगी जाहिर की थी कि उन्हें प्रथम श्रेणी मैच खेलने को नहीं दिया गया था और बीसीसीआई ने ईसीबी से अभ्यास मैच का अनुरोध किया था।

अश्विन ने कहा विराट कोहली ने WTC फाइनल पर दी थी ये राय, नहीं की थी कोई डिमांड

भारतीय टीम प्रबंधन समझ गया कि कम से कम एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ उचित प्रथम श्रेणी या अभ्यास मैच के बिना तैयारी संभव नहीं है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement