भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहले मेहमानों को 364 रनों पर रोक दिया था और फिर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन स्कोरबोर्ड पर चढ़ाए थे। जो रूट की टीम ने 27 रनों की लीड ली थी। अब चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दी।
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के चौथे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 5 मिनट के लिए बेल बजाने की जिम्मेदारी दी थी। दीप्ति ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 61 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। फिलहाल वे द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रही हैं।
2007 से लॉड्स टेस्ट खेला गया था, तब से किसी भी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वे मैच से पहले 5 मिनट के लिए बेल बजाए।
ENG v IND : बेयरस्टो के मुताबिक रन बनाने से ही होती है टीम में जगह पक्की
दीप्ति दूसरी भारत क्रिकेटर बनी जिन्होंने इस मैच में बेल बजाया है। उनसे पहले मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने बेल बजाई थी। पहले जिन एनिड बेकवेल ने और दूसरे दिन एंड्रियू स्ट्रॉस ने बेल बजाई थी।