Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

Ind vs Eng : टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को चेन्नई आने पर कोविड टेस्ट कराया, जिसका परिणाम नेगेटिव आया।

Reported by: IANS
Updated : January 28, 2021 11:04 IST
England Cricket Team
Image Source : GETTY England Cricket Team

चेन्नई| इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को चेन्नई आने पर कोविड टेस्ट कराया, जिसका परिणाम नेगेटिव आया। अंग्रेज टीम ने बुधवार को श्रीलंका से चार्टर उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी और हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका परीक्षण किया गया था।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, अंग्रेज खिलाड़ियों के सभी परीक्षणों के परिणाम नकारात्मक आए हैं। सीरीज शुरू होने से पहले हर तीसरे दिन कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

बुधवार शाम तक, दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में बायो बबल में आ गई थीं। केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली का आगमन होना बाकी था और अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह देर रा तक चेन्नई पहुंच गए।

टीमें 1 फरवरी तक अभ्यास नहीं करेंगी और अपना पहला अभ्यास सत्र 2 फरवरी को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में करेंगी।

ये भी पढ़ें - नाथन लायन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की टीम इंडिया द्वारा दी गई जर्सी, साथ लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा। अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे।

टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

ये भी पढ़ें - कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement