Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान मॉर्गन ने दिया ये बड़ा बयान

IND vs ENG : हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान मॉर्गन ने दिया ये बड़ा बयान

इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और पूरी टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 23, 2021 23:33 IST
Eoin Morgan
Image Source : GETTY Eoin Morgan

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 66 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह मैच में हार के बाद इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना कि बल्लेबाजों ने सही से बल्लेबाजी नहीं कि जिसके चलते हार मिली। वहीं गेंदबाजों से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। 

गौरतलब है कि भारत द्वारा दिए गए 318 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते समय इंग्लैंड का पहला विकेट 135 रन पर जेसन रॉय के रूप में गिरा था। जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और एक समय 176 के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर गए। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम वापसी नहीं कर पाई और पूरी टीम 251 पर ऑल आउट हो गई। 

ऐसे में हार के बाद कप्तान मॉर्गन ने कहा, "हमने इस मैच में कई चीजें सही भी की। पिच काफी शानदार थी और इसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद थी। लेकिन आप फॉर्म में हैं तो शानदार तरीके से रन भी बना सकते थे। बल्लेबाजी की तरफ से हमारे लिए काफी बुरा दिन था। हमें अगली बार इससे बेहतर करना होगा।"

Video : क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त डाइव मारकर दीप्ति शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, सभी हुए हैरान!

वहीं मॉर्गन ने आगे कहा, "अगर आप हमारे टॉप 7 बल्लेबाज देखेंगे तो सभी के अंदर 60 गेंदों में शतक जड़ने की क्षमता है। इसी तरह से खेलना हमारी ताकत भी है। हालंकि कभी - कभी ये स्टाइल काम नहीं करता है। लेकिन हमारे लिए ये अच्छा होता कि 10-20 रन से हारते। सबसे महत्वपूर्ण ये था कि हम बस मैच में अपने खेलने के तरीके को लोगों को दिखाना चाहते थे। हमारा स्टाइल ही ऐसा है।"

IPL 2021 की शुरुआत से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, इंग्लैंड के खिलाफ हुए चोटिल

जबकि अंत में गेंदबाजों के बारे में मॉर्गन ने कहा, "गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की लेंथ पर शानदार अंदाज में गेंदबाजी की। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और ओस का फायदा नहीं उठा सके। इस तरह ये काफी निराशाजनक है कि भारत में टॉस जीतने के बाद भी हार गए।"

IND vs ENG : धवन-क्रुणाल के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने मचाया धमाल, भारत ने 66 रनों से जीता पहला वनडे

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए शिखर धवन 98, लोकेश राहुल नाबाद 62, क्रुणाल पांड्या नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली के 56 रनों की बदौलत 50 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 318 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से सर्वाधिक 94 रन बनाए। उनके अलावा जेसन रॉय ने 46, मोइन अली ने 30, कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 और सैम बिलिंग्स ने 18 रन बनाए।भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement