सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारियों से केएल राहुल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरने के साथ ही इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दिलायी। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
IND vs ENG : जीत के बाद जॉस बटलर ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ, कह दी ये बात
बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने छक्कों की बरसात करके भारतीय गेंदबाजों को निष्प्रभावी किया। बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाये। स्टोक्स शतक से चूक गये लेकिन उनके चार चौकों और दस छक्कों ने मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभायी। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी की थी। बेयरस्टॉ ने इससे पहले जैसन रॉय (52 गेंदों पर 55) के साथ पहले विकेट के लिये 110 रन जोड़े थे।
मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने पिछले मैच की निराशा इस जीत से खत्म हो होगी। उन्होंने जैसन रॉय और स्टोक्स की भी तारीफ की।
बेयरस्टॉ ने कहा, ‘‘पिछले मैच में शतक से चूकने की निराशा थी लेकिन इस बार ऐसा करने की खुशी है। इमानदारी से कहूं तो इस मैच में भी मेरा सोचने का तरीका वही था जो पिछले मैच में था। मुझे लगता है पिछले मैच में भी हमने अच्छा किया था। आज स्टोक्स के शॉट्स देखना शानदार रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती आठ-नौ ओवरों में मुझे सिर्फ आठ गेंद खेलने का मौका मिला था। भारत ने शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जेसन रन बनाने में सफल रहा।’’
मैच में 52 गेंद की पारी में 10 छक्के जड़कर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा कि उनकी यह टीम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरती।
IND vs ENG : विराट कोहली ने इंग्लैंड को दिया जीत का श्रेय, शतक ना बना पाने पर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये सबसे अच्छी बात यह रही कि एक टीम के तौर पर हम अपने रवैये से नहीं भटके। पहले वनडे के बाद हम निराश थे। भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आज हम आसानी से जीत दर्ज कर के खुश है।’’
उन्होंने पिच को बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त करार देते हुए कहा, ‘‘यह अच्छा विकेट था लेकिन इमानदारी से कहूं तो हम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरते। मेरे और टीम के नजरिये से यह जरूरी था कि हम अपना नैसर्गिक खेल खेले।’’
इस वामहस्त बल्लेबाज ने स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा आक्रामक होने पर कहा, ‘‘हमने तय किया था कि मैं स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाउंगा और जॉनी (बेयरस्टॉ) अपने तरीके से खेलेगा। वह शानदार लय में है।’’