अहमदाबाद| भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने चार मार्च से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए रविवार को अभ्यास किया। भारतीय टीम ने दो से पांच बजे तक अपना अभ्यास किया और इस दौरान पूरी टीम इस अभ्यास सत्र में मौजूद रही। जिसका विडियो भी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें खिलाड़ी स्लिप में कैच लपकने का अभ्यास भी करते नजर आ रहे हैं।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "मेहमान इंग्लैंड की टीम सोमवार को पूरे समय के लिए नेट्स पर अभ्यास करेगी जबकि भारतीय टीम अभ्यास नहीं करेगी।"
यह भी पढ़ें- भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने से पहले ही बढ़ी पीसीबी की चिंता
मेजबान भारतीय टीम को चौथे और अंतिम टेस्ट में अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मुकाबले उतरना पड़ेगा क्योंकि बुमराह निजी कारणों से टीम से हट गए हैं।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यह मैच डे-नाइट खेला गया था, जोकि दो दिन में ही खत्म हो गया था।
यह भी पढ़ें- महज 20 लाख में केकेआर ने खरीदा यह तूफानी बल्लेबाज जो विजय हजारे ट्रॉफी मचा रहा है धमाल