भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली और वे 127 रन बना कर नाबाद लौटे। उनको होम ऑफ क्रिकेट पर बेहतरीन पारी खेलने का एक खास तोहफा भी मिला।
बीसीसीआई ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है जिसमें राहुल अपनी पारी खेल पर ड्रेसिंग रूम में लौट रहे हैं और उनके साथ खिलाड़ी उनको स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया कि उनके साथ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी, मयंक अग्रवाल ने उन्हें गले से लगा लिया। भारतीय कोच रवि शास्त्री और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह उनको शुभकामनाएं दे रहे थे।
एरॉन फिंच के घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई, 10 हफ्ते क्रिकेट से रहेंगे दूर
इसके अलावा इस वीडियो में दिखाया गया कि इस पारी की बदौलत राहुल का नाम हॉनर्स बोर्ड पर भी दर्ज हो गया है। राहुल से पहले 9 भारतीय बल्लेबाज लॉर्ड्स में शतक जड़ चुके हैं। वीनू मांकड़, दिलिप वेंगसरकार, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे ने लोकेश राहुल से पहले लॉर्ड्स में शतक जमाया था।