Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : ऋषभ पंत का एक और वीडियो हुआ वायरल, इस बार की ये मजाकिया हरकत

IND vs ENG : ऋषभ पंत का एक और वीडियो हुआ वायरल, इस बार की ये मजाकिया हरकत

दरअसल, मैच के 151वें ओवर के दौरान जब ओली पोप अश्विन की गेंद पर जब स्वीप शॉट लगा रहे थे तो गेंद ऋषभ पंत के ऊपर से निकलकर विकेट के पीछे चली गई थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 06, 2021 20:57 IST
IND vs ENG: Another video of Rishabh Pant went viral, this time this funny act, watch video
Image Source : VIDEOGRAB TWITTER/@ASHWIN_TWEETZ IND vs ENG: Another video of Rishabh Pant went viral, this time this funny act, watch video

भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में जारी पहले टेस्ट मैच में मेजबानों ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट ने इस दौरान दोहरा शतक जड़ते हुए 218 रन की शानदार पारी खेली, वहीं सिबली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रन की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : भारत की ये गलतियां बनी इंग्लैंड के 555 रन के विशाल स्कोर का कारण

भारत का मैच चल रहा हो और ऋषभ पंत सुर्खियां ना बटौरे ऐसा नहीं हो सकता। पंत पूरे मैच के दौरान अपनी मजाकिया कमेंट्री के साथ फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं, लेकिन अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।

दरअसल, मैच के 151वें ओवर के दौरान जब ओली पोप अश्विन की गेंद पर जब स्वीप शॉट लगा रहे थे तो गेंद ऋषभ पंत के ऊपर से निकलकर विकेट के पीछे चली गई थी। पंत उस समय गेंद को जज नहीं कर पाए और वह आगे की तरफ भागने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - IND v ENG : नदीम का खुलासा, स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद बदलनी पड़ी लाइन-लेंथ

देखें वीडियो 

बात मैच की करें तो मेहमान टीम ने पहले ही दिन से मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है। पहले दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। फैन्स को उम्मीद थी कि दूसरे दिन टीम इंडिया वापसी करेंगी, लेकिन दूसरे दिन रूट ने दोहरा शतक जड़ शिकंजा और मजबूत किया।

भारत की और से वॉशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - PAK vs SA 2nd Test, Day 3 : पाकिस्तान ने मेहमान टीम पर बनाई 200 रन की बढ़त

मैच के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्कोक्स ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड की टीम पारी घोषित करने के इरादे में नहीं है। स्टोक्स ने इसी के साथ कहा कि वह तीसरे दिन कम से कम एक घंटा और बैटिंग करना चाहेंगे। 

इंग्लैंड टीम के इस फैसले को देखकर लग रहा है कि वह जीत के लिए नहीं बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement