भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच यह सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन काफी निराश नजर आए और बताया कि उनकी टीम से कहा चूक हुई।
मुकाबले के बाद कप्तान मोर्गन ने कहा, ''भारत ने आज के मैच में हमसे बेहतर खेला और वह जीत के हकदार थे। हमारी कोशिश है कि इस सीरीज में विश्व कप से पहले जितना हो सके हम नई चीजें सीखें और अपनी कमियों में सुधार करें और हम वही कर रहे हैं।''
यह भी पढ़ें- 'सुपरमैन' बने बेन स्टोक्स, हार्दिक पंड्या का बेहतरीन कैच लपक कर मचाई सनसनी- देखें वीडियो
उन्होंने कहा, ''मैदान पर ओस काफी आ गया था। हमने मैच में अंत तक अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय टीम ने दमदार वापसी कर मैच को हमसे छीन लिया।''
मोर्गन ने कहा, ''मैच के 16वें और 17वें ओवर के बीच 8 गेंद में अपने तीन विकेट गंवा दिए। यहीं से भारतीय टीम को मैच में वापसी का मौका मिल गया। हम मैच के बीच में अपनी पकड़ मजबूत कर लिए थे लेकिन उसे जीत के साथ खत्म नहीं कर सके।''
यह भी पढ़ें- VIDEO : सूर्यकुमार विवादास्पद तरीके से हुए आउट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
आपको बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।