Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG 3rd T20I : इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 100 T20I खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs ENG 3rd T20I : इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 100 T20I खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी

इयोन मॉर्गन ने अभी तक अपने T20I करियर में 30 से अधिक की औसत से 2306 रन बनाए हैं। उनकी गिनती इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट व्हॉइट बॉल क्रिकेटरों में भी होती है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 16, 2021 18:49 IST
IND vs ENG 3rd T20I: Eoin Morgan created history, became the first player to play 100 T20Is for Engl
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG 3rd T20I: Eoin Morgan created history, became the first player to play 100 T20Is for England 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच दिया है। यह उनका 100वां T20I मुकाबला है और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोर्गन से पहले तीन खिलाड़ी शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (108) और रॉस टेलर (102) 100 से अधिक T20I मैच खेल चुके हैं।

इयोन मॉर्गन ने अभी तक अपने T20I करियर में 30 से अधिक की औसत से 2306 रन बनाए हैं। उनकी गिनती इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट व्हॉइट बॉल क्रिकेटरों में भी होती है।

बात सीरीज की करें तो 5 मैच की यह T20I सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में जहां अंग्रेजों ने भारत को 8 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में ईशान किशन और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई थी। ईशान किशन के अलावा दूसरे T20I में सूर्यकुमार यादव ने भी डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

तीसरे T20I में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है, वहीं भारतीय टीम में रोहित शर्मा एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रोहित को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था। इंग्लैंड से टॉम कुर्रन और भारत से सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है।

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि पिछले मुकाबलें में बतौर सलामी बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे और रोहित-राहुल की जोड़ी पारी का आगाज करेगी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (C), ऋषभ पंत (W), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (C), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement