Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड, जिसमें कोहली और ईशान ने रचा इतिहास

IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड, जिसमें कोहली और ईशान ने रचा इतिहास

भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की है। वहीं दूसरे टी20 मैच में कुछ ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 15, 2021 7:59 IST
Virat Kohli and Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Virat Kohli and Ishan Kishan

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। जिसमें डेब्यू करने वाले ईशान किशन की धमाकेदार तूफानी पारी के चलते भारत ने इस मैच में आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इतना ही नहीं इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल से खोई कप्तान कोहली की फॉर्म अब वापस आ गई है। इस पारी के दौरान वो काफी पुराने रंग में भी नजर आए। ऐसे में जहां भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की है। वहीं दूसरे टी20 मैच में कुछ ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। चलिए डालते हैं उनमें एक नजर :-

  • इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ये 8वीं टी20 जीत है। इससे पहले कुछ 15 मैचों में 8 जीत इंग्लैंड के नाम तो 7 जीत भारत के नाम थी। हालंकि इस जीत के बाद इंग्लैंड और भारत 8-8 जीत से बराबरी पर आ गए हैं। 
  • कप्तान कोहली ने अपनी 26 पचास प्लस पारी से ख़ास मुकाम हासिल किया है। अब भारत के लिए टी20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 26 पचास प्लस पारीखेलने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इस कड़ी में कोहली ने 21 अर्धशतक और 4 शतक वाले 25 पचास प्लस स्कोर के साथ विराजमान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। 
  • कप्तान कोहली ने इस मैच में 3000 टी20 अंतराष्ट्रीय रन पूरे किए। जिसके चलते वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
  • अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू करते हुए फिफ्टी मारी थी। इस तरह रहाणे के बाद ईशान ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 
  • श्रेयस अय्यर इस मैच में 4 रन बनाते ही, टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। वो भारत के लिए टी-20 में 500 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।
  • इस मैच में केएल राहुल शून्य पर आउट हुए। इस तरह वो अपने टी20 करियर में तीसरी बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन रवाना हुए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement