भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई।
IND W vs SA W, 3rd T20I : शेफाली वर्मा की तूफानी पारी से महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया
भारत को 317 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में शिखर धवन ने अहम रोल अदा किया। धवन ने 98 रन की पारी खेली। शतक से दो रन पहले वह लेग साइड में शॉट लगाने के प्रयास में वह इयोन मोर्गन के हाथों कैच आउट हो गए। यह 6ठां मौका था जब धवन नर्वस 90 में आउट हुए थे।
IND vs ENG 1st ODI : विराट कोहली ने मैच के बाद इसे बताया टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत
धवन ने मैच के बाद कहा "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं, उससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि टीम जीती। मैंने जिम सेशन, रनिंग सेशन, नेट सेशन किए। सभी स्मार्ट वर्क मेरे काम आए। हम जानते थे कि बॉल स्विंग कर रहा है तो हमें विकेट पर टिकने और गेंद को शरीर के पास खेलने की जरूरत थी। मैं ऐसा इंसान हू जो ना तो ज्यादा दुखी होता है और ना ही ज्यादा खुश।"
Video : क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त डाइव मारकर दीप्ति शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, सभी हुए हैरान!
धवन ने आगे कहा "मैं शतक लगाने की जल्दी में नहीं था, दुर्भाग्य से गेंद हाथों में चली गई। लेकिन सब ठीक है, ऐसा होता रहता है। जब मैं नहीं खेल रहा था तो सोचता था कि कैसे टीम की मदद कर सकता हूं। मैं एक अच्छा 12वां खिलाड़ी हूं, टीम के साथ घूमता था पानी पिलाता था। मेरे दिमाग में साफ था कि जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं उसे दोनों हाथों से लपकुंगा।"
सीरीज का अगला मुकाबला 26 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।