भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है और अब दोनों ही टीमें अंतिम और निर्णायक तीसरे टी20 मैच के लिए नागपुर पहुंच गई है। टीम इंडिया जब मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी तब उनकी मुलाकात इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम से हुई। इस दौरान टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, मनीष पांडे ऋषभ पंत के साथ कोच रवि शास्त्री ने भी समय बिताया। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने शास्त्री को स्मारिका भी दी। वायुसेना के ये पायलट यहां ‘एयर फेस्ट 2019’ के लिए मौजूद थे।
उल्लेखनीय है, दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी।
लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
रोहित चाहेंगे कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे। इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी।