Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : ज़हीर ने माना, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस गेंदबाज के आगे घुटने टेक रहे हैं पुजारा

Ind vs Aus : ज़हीर ने माना, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस गेंदबाज के आगे घुटने टेक रहे हैं पुजारा

पुजारा ने पिछली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। लेकिन इस बार पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कमिंस ने तीन बार पुजारा को आउट किया है।

Reported by: IANS
Updated : December 31, 2020 10:29 IST
Cheteshwar Pujara
Image Source : AP Cheteshwar Pujara

मेलबर्न| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा को संघर्ष करते हुए देखना चिंता की बात है। पुजारा ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। लेकिन इस बार पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कमिंस ने तीन बार पुजारा को आउट किया है। पुजारा ने इस बार अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

जहीर ने सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह चिंता का विषय है। लेकिन यह उसी तरह है जैसे हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे थे, जैसा कि वह महसूस करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक दिन अपनी लय में लौटेंगे।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं - सचिन तेंदुलकर

उन्होंने कहा, "उन्हें इसका समाधान निकालना होगा, क्योंकि यह वही हमला था जिसके खिलाफ उन्होंने पिछली सीरीज में तीन शतक बनाए थे। हां, कमिंस की डिलीवरी का कोण उन्हें परेशान कर रहा है और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह फॉर्म से संबंधित है।"

ये भी पढ़ें - मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का राजस्थान में हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement