Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : पोंटिंग ने माना, टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में घातक साबित होगा ये गेंदबाज

Ind vs Aus : पोंटिंग ने माना, टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में घातक साबित होगा ये गेंदबाज

रिकी पोंटिंग का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह भारत के खिलाफ काफी खतरनाक साबित होंगे।

Reported by: Bhasha
Published : December 18, 2020 14:52 IST
Ricky Ponting
Image Source : GETTY IMAGES Ricky Ponting

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन क्रीज का इस्तेमाल करते हुए जिस तरह से कोण बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह भारत के खिलाफ काफी खतरनाक साबित होंगे। इस 33 साल के गेंदबाज ने श्रृंखला की शुरूआती टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 21 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया। 

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ वह किसी अन्य स्पिनर की तरह ही सफल है। उन्होंने टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में कोहली को अधिक बार आउट किया है। उन्होंने (पहली पारी में) पुजारा को काफी परेशान किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब दांए हाथ के बल्लेबाज उनका सामना करते है तो उन्हें अधिक स्पिन प्राप्त हो रहा है और नजदीकी क्षेत्ररक्षकों की मौजूदगी से लगता है कि वे (बल्लेबाज) हर गेंद पर आउट हो सकते है।’’ 

Ind vs Aus : सिडनी में आई कोरोना की लहर, मगर टेस्ट मैच में नहीं होगा कोई खतरा 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘‘वह दबाव बनाते है और बहुत कम कमजोर गेंद फेंकते है। वह भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे।’’ टेस्ट में 96 मैचों में 390 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने क्रीज के बाहरी छोर से गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों, खासकर पुजारा को परेशान किया। 

Video : शर्मनाक फील्डिंग से साह और बुमराह ने लाबुशेन को दिए दो जीवनदान, पड़ सकते हैं भारी!

पोंटिंग ने कहा, ‘‘उनकी इस योजना से गेंद बल्ले के दोनों किनारों पर लग सकती है। इससे बल्ले और फिर पैड पर लगकर कैच होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अधिक उछाल मिलती है तो पुजारा की तरह लेग स्लिप पर भी कैच आउट कर सकते है।’’ 

'मैदान पर क्रिसमस मना रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी', जानिए क्यों गावस्कर ने लगाई लताड़ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement