Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : विराट कोहली ने भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया को दी थी ये खास टिप्स, रहाणे ने किया खुलासा

IND vs AUS : विराट कोहली ने भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया को दी थी ये खास टिप्स, रहाणे ने किया खुलासा

रहाणे ने कहा,‘‘विराट ने जाने से पहले हमसे बात की। एडीलेड में हमारा टीम डिनर था और उसने हम सभी से एक दूसरे के लिये खेलने, एक दूसरे की कामयाबी का आनंद लेने और मैदान पर एक दूसरे की मदद करने के लिये कहा।’’

Reported by: Bhasha
Updated : December 25, 2020 16:02 IST
IND vs AUS: Virat Kohli gave this special tips to Team India before leaving for India, Rahane reveal
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Virat Kohli gave this special tips to Team India before leaving for India, Rahane revealed 

मेलबर्न। भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल’ खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर वे अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। 

रहाणे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलने में माहिर है। उन्हें खेलने दीजिये। हम अपने खेल पर फोकस करेंगे। हम अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS 2nd Test : बिखरी टीम के साथ सीरीज में वापसी करने पर होंगी कप्तान रहाणे की नजरें

उन्होंने कहा,‘‘भारत की कप्तानी करना मेरे लिये फख्र की बात है। यह शानदार मौका है और जिम्मेदारी भी लेकिन मैं कोई दबाव नहीं लेना चाहता।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मेरा काम टीम का साथ देना है ।फोकस मुझ पर नहीं, टीम पर है और हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं।’’ 

कोहली ने भी स्वदेश रवाना होने से पहले रहाणे से बेखौफ खेलने का आग्रह किया। रहाणे ने कहा,‘‘विराट ने जाने से पहले हमसे बात की। एडीलेड में हमारा टीम डिनर था और उसने हम सभी से एक दूसरे के लिये खेलने, एक दूसरे की कामयाबी का आनंद लेने और मैदान पर एक दूसरे की मदद करने के लिये कहा।’’ 

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : रहाणे ने बताया प्लान, कैसे गेंदबाज दिलाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत

रहाणे ने कहा कि एडीलेड में तीसरे दिन एक घंटे के खराब खेल से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती। 

उन्होंने कहा,‘‘हमने दो दिन अच्छा खेला लेकिन बस एक घंटे के खराब खेल से हार गए। हमने आत्ममंथन किया और अब हम अपनी ताकत पर फोकस करेंगे।’’

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं और रहाणे ने कहा कि वह उन पर और मयंक अग्रवाल पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते। 

ये भी पढ़े - कप्तान कोहली को रनआउट कराने से दुखी थे रहाणे, ड्रेसिंग रूम में ऐसे मांगी थी माफ़ी 

उन्होंने कहा,‘‘सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है । मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता। मैं उन्हें स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देना चाहता हूं। शुरूआत में साझेदारी बनने से बाद में आने वाले बल्लेबाजों को आसानी हो जाती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement