Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : बायो-बबल में टीम इंडिया को हो रही दिक्कतों पर बोले टिम पेन, कही ये बात

IND vs AUS : बायो-बबल में टीम इंडिया को हो रही दिक्कतों पर बोले टिम पेन, कही ये बात

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से कड़े पृथकवास नियमों के अंतर्गत रह रही हैं क्योंकि ब्रिटेन में पाये गये नये वायरस के मामले क्वींसलैंड की राजधानी में भी मिले हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: January 14, 2021 17:41 IST
IND vs AUS: Tim Paine said on the problems facing Team India in bio-bubble, said this- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Tim Paine said on the problems facing Team India in bio-bubble, said this

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि बायो-बबल में भारतीय टीम के लिये जिंदगी चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि वे परिवार के बिना विदेश में रह रहे हैं और उनका कहना है कि स्टीव स्मिथ सहित उनके खिलाड़ी भी संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से इसी तरह की मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : तमिलनाडु ने ओडिशा पर 8 विकेट से दर्ज की जीत

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से कड़े पृथकवास नियमों के अंतर्गत रह रही हैं क्योंकि ब्रिटेन में पाये गये नये वायरस के मामले क्वींसलैंड की राजधानी में भी मिले हैं। आयोजकों ने खिलाड़ियों को केवल आधारभूत सुविधायें मुहैया करायी हैं। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इतने अहम टेस्ट मैच में खेलने से पहले जज्बा बनाये रखने के लिये किसी को ‘हाउसकीपिंग’ सेवा की जरूरत नहीं है। 

पेन के साथी मिशेल स्टार्क की पत्नी और सदर्न स्टार्स की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलिसा हीली ने भारतीय टीम के ब्रिसबेन पृथकवास की कथित शिकायतों का मजाक उड़ाया था। 

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक, रेलवे को 117 रन से दी मात

पेन ने कहा, ‘‘मैंने ऐसी टिप्पणियां नहीं देखीं और सच बताऊं तो भारतीय खिलाड़ियों की भी कोई टिप्पणियां नहीं पढ़ीं। यह सभी के लिये चुनौतीपूर्ण रहा है और उनके लिये ज्यादा, क्योंकि वे अलग देश में हैं और अपने परिवार से ज्यादा दूर हैं।’’ 

घरेलू टीम के कप्तान ने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि वे किस परेशानियों से गुजर रहे होंगे और मैं जानता हूं कि स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस भी उन्हीं की तरह इन्हें (परेशानियों को) जानते हैं। यह मुश्किल है लेकिन मैंने भारतीय खिलाड़ियों से सीधे तौर पर कुछ भी नहीं सुना है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : गाबा टेस्ट में हो सकती है पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

राठौड़ ने कहा कि होटल में हो रही समस्या ने टेस्ट मैच से पहले किसी भी खिलाड़ी के ध्यान को प्रभावित नहीं किया है। पंजाब के पूर्व कप्तान ने कहा,‘‘हम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं। इसलिये मुझे लगता है कि जज्बा कायम है। आपका जज्बा बरकरार रखने के लिये आपको ‘हाउसकीपिंग’ या ‘रूम सर्विस’ की जरूरत नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘निश्चित रूप से, चिंतायें बीसीसीआई को बतायी गयी थीं और मुझे लगता है कि बीसीसीआई इन सब चीजों से निपटने के लिये सीए से संपर्क में है। जहां तक टीम का संबंध है तो हमारा ध्यान मैच पर है और हम मैच में अच्छा करने करने के लिये तैयार हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement