Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : तीन ऐसे खिलाड़ी जिनको रास आता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, बन सकते हैं मैच विनर

Ind vs Aus : तीन ऐसे खिलाड़ी जिनको रास आता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, बन सकते हैं मैच विनर

भारत का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के इरादे रखने वाली ऑस्ट्रेलिया एडिलेड के बाद मेलबर्न के मैदान में भी फतह हासिल करना चाहेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 25, 2020 10:33 IST
India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY India vs Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। जिसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया की तरफ से जहां कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव लेकर घर जा चुके हैं। वहीं शमी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे वनडे मैच में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी टीम से बाहर है। इस तरह बेहतरीन फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया के सामने रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया की वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। जबकि भारत का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के इरादे रखने वाली ऑस्ट्रेलिया एडिलेड के बाद मेलबर्न के मैदान में भी फतह हासिल करना चाहेगी। 

इस तरह क्रिकेट इतिहास के ख़ास बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में बात करें तो कुछ खिलाडियों को ये काफी रास आता है। ऐसे में हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को मिलाकर तीन खिलाडियों को चुना है। जिनका प्रदर्शन बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार रहा है और इन्होने मैच भी जिताए हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में अगर इनका सिक्का चला तो नतीज बदल सकता है। 

स्टीव स्मिथ 

Steve Smith

Image Source : AP
Steve Smith

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक मारने वाले स्मिथ का बल्ला पहले एडिलेड टेस्ट में शांत रहा था। जहां पर वो 29 गेंद में सिर्फ 1 रन बना पाए थे और अश्विन ने उन्हें चलता किया था। मगर मेलबर्न के मैदान पर जब स्मिथ के आकड़ें देखते हैं तो उनकी कातिलाना फॉर्म का डर विरोधी टीम के जेहन में मैच से पहले ही बैठ जाता है। स्मिथ ने मेलबर्न के मैदान में अभी तक 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 13.50 की धमाकेदार औसत से 908 रन दर्ज हैं। जिसमें इस मैदान पर स्मिथ 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस तरह भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्मिथ से सावधान रहना होगा क्योंकि अगर इनका बल्ला चला तो टेस्ट मैच दूर होता चला जायेगा।

जसप्रीत बुमराह 

Jasprit Bumrah

Image Source : GETTY IMAGES
Jasprit Bumrah

टेस्ट क्रिकेट में कुछ साल पहले ही कदम रखने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को नाको चने चबवा रखा है। सफ़ेद गेंद के खेल में महारथ हासिल करने के बाद बुराह ने लाल गेंद के टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही कम समय में अपना दबदबा कायम कर रखा है। यही कारण है कि मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बुमराह से सावधान रहना होगा। क्योंकि अभी तक करियर में बुमराह ने सिर्फ एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला है और उसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष बने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा

साल 2018 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने 6 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। जिससे भारत को पहली बार इतिहास में ब्पोक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत भी मिली थी। इस तरह मेलबर्न पिच बुमराह की गेंदबाजी देखने लायक होगी। 

ये भी पढ़ें - VIDEO : बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने की कुश्ती, जडेजा का हुआ फिटनेस टेस्ट

मयंक अग्रवाल 

Mayank Agarwal

Image Source : GETTY IMAGES
Mayank Agarwal

साल 2019 से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाज से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में फैंस का दिल जीता है। मयंक ने अपना टेस्ट डेब्यू ही साल 2019 में मेलबर्न के बॉक्सिंग डे तेव्स्त से किया था और करियर की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। जिससे भारत को एक बेहतरीन शुरुआत मिली थी और इस टेस्ट मैच में शिकंजा भी कसा था। इसके बाद दूसरी पारी में मयंक ने 42 रन बनाए थे। इस लिहाज से आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बार फिर मयंक अग्रवाल पर नजरें होंगी। अगर उन्होंने लंबी पारी खेल भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई तो नतीजा भी पलट सकता है। 

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS : क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगा भारत?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement