Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : टीम इंडिया को लगा झटका, बारिश के कारण रद्द हुआ ट्रेनिंग सेशन

Ind vs Aus : टीम इंडिया को लगा झटका, बारिश के कारण रद्द हुआ ट्रेनिंग सेशन

 2 टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया नए साल के अपने पहले सिडनी टेस्ट मैच के लिए जबर्दस्त तैयारियों में जुटी हुई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 03, 2021 9:03 IST
Team India - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया नए साल के अपने पहले सिडनी टेस्ट मैच के लिए जबर्दस्त तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में उसे तब झटका लगा जब बारिश के कारण उसका मेलबर्न में चलने वाला ट्रेनिंग सेशन रद्द हो गया। 

इस बात कि जानकारी बीसीसीआई ने देते हुए बताया कि आज बारिश के कारण टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन रद्द रहा और कोई भी खिलाड़ी मैदान में नहीं आ सका।"

वहीं इससे पहले हाल ही में भारत के पांच क्रिकेटर- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया है। पांचों क्रिकेटर मेलबर्न में एक बीबीक्यू रेस्टोरेंट के सिक्रेट किचन में दिखाई दे रहे हैं जबकि इजाजत सिर्फ बाहर बैठकर खाने की है। खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत है, लेकिन वह रेस्टोरेंट के बाहर ही रह सकते हैं। 

ऐसे में खिलाड़ी ना सिर्फ होटल में गये बल्कि उनके खाने का बिल भी एक इन्डियन फैन ने भर दिया। जिसके बाद उसने कहा था कि रिषभ पन्त ने गले भी लगाया। जबकि कोविड प्रोतोकाल्के तहत आप किसी भी फैन को गले नहीं लगा सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खिलाड़ियों को करना था। जिस पर मामला बढ़ने के बाद फैन ने खुद ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी कि उसने किसी भी खिलाड़ी को गले नहीं लगाया था। सभी दूर - दूर थे। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कोविड-19 की वजह से सिडनी टेस्ट पर छाए काले बादल, एससीजी के पास का एरिया एलर्ट पर

हालांकि बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन पाँचों खिलाड़ी को थोड़े दिन तक टीम से अलग रहने और अलग ग्रुप बनाकर प्रैक्टिस करने की इजाजत दे दी है। 

वहीं चार टेस्ट मैचों कि सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया तो दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच सिडनी तो चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - श्रीलंका दौरे से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट, जानें क्या रही रिपोर्ट?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement