बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन होने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी है। इस कड़ी में भारतीय पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया का चयन साफ तौर पर दबाव में हुआ है। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने फैन्स के लिए ट्वीट में एक पहली के जरिए अपनी बात कही है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई ने किया नए उप कप्तान का ऐलान
संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा "दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया का चयन साफ तौर पर दबाव में किया गया है। इंग्लैंड की तरह, जहां सबकुछ कवर करने की कोशिश की गई है। सिलेक्शन हो गया है अब मैदान पर प्रदर्शन दिखाने की बारी है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।"
वहीं वसीम जाफर ने ट्वीट को डिकोड करें तो वो कहना चाहते हैं कि इस टीम में केएल राहुल नहीं है। मेलबर्न टेस्ट के लिए जाफर ने एक ट्वीट करते हुए शुभमन गिल और केएल राहुल के चयन की बात कही थी। शुभमन गिल का तो प्लेइंग इलेवन में चयन हो गया, लेकिन केएल राहुल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली ने भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया को दी थी ये खास टिप्स, रहाणे ने किया खुलासा
इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय रखी है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा "शुभमन मयंक के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे जिन्होंने इसी मैदान पर 2018 में डेब्यू किया था। सिराज भी डेब्यू करेंगे। भारत ने कोहली की जगह किसी बल्लेबाज का चयन नहीं किया है। इसकी बजाय जडेजा को खेलने का मौका मिला है। पांच गेंदबाज खेलेंगे जिसमें दो स्पिनर है। पंत साहा की जगह खेलेंगे। चार बदलाव हुए हैं।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS 2nd Test : बिखरी टीम के साथ सीरीज में वापसी करने पर होंगी कप्तान रहाणे की नजरें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज