Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : स्टीव स्मिथ पिंजरे में बंद उस शेर की तरह है जो हमला करने को तैयार है - टॉम मूडी

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ पिंजरे में बंद उस शेर की तरह है जो हमला करने को तैयार है - टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि स्टिव स्मिथ पिंजरे में बंद एक शेर की तरह है जो हमला करने के लिए तैयार है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 06, 2021 22:36 IST
IND vs AUS: Steve Smith is a caged lion ready to burst out: Tom Moody - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Steve Smith is a caged lion ready to burst out: Tom Moody 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीच का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। अभी तक यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। 7 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुकाबले में हर किसी की नजरें स्टीव स्मिथ पर टिकी होंगी। स्मिथ ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में निराशाजनक परफॉर्म किया है। पिछले 2 टेस्ट मैच में वह मात्र 10 ही रन बना पाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि स्टिव स्मिथ पिंजरे में बंद एक शेर की तरह है जो हमला करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली की तरह किसी अन्य भारतीय कप्तान का यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मुश्किल है - रवि शास्त्री

मूडी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आपको उसका रिकॉर्ड देखना चाहिए, वह बड़ी पारी खेलने के करीब है, इससे अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं मिलती लेकिन यह आपको बताता है कि पिंजरे में शेर बंद है जो हमला करने को तैयार है और वह नए साल में रन बनाए यह सुनिश्चित करने के लिए उससे अधिक प्रतिबद्ध कोई और नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘(केन)विलियमसन, (विराट) कोहली और स्मिथ को लेकर हमेशा बाते होती हैं इसलिए वह यह सुनिश्चित करने को बेताब होगा कि नियमित रूप से इस बातचीत का हिस्सा बना रहे।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अधिकारी बनेंगी क्लेयर पोलोसाक

बता दें, इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले कर दिया है। भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को चुना गया है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी गई है।

ये भी पढ़ें - NZ vs PAK : न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान

अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। अगर बात सिडनी के मौसम की करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है।

भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी (c), ऋषभ पंत (wk), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement