Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : 'स्टार जन्म ले चुका है', इस बल्लेबाज की तारीफ में दिग्गज खिलाड़ियों ने पढ़े कसीदे

IND vs AUS : 'स्टार जन्म ले चुका है', इस बल्लेबाज की तारीफ में दिग्गज खिलाड़ियों ने पढ़े कसीदे

अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। 

Reported by: IANS
Published : January 08, 2021 15:45 IST
IND vs AUS: 'Star has been born', veteran players read in praise of this batsman
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: 'Star has been born', veteran players read in praise of this batsman

सिडनी। अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण ने गिल को पहले अर्धशतक पर बधाइयां दी हैं। 

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus, 3rd Test Day 2 : दूसरे दिन चमके स्मिथ, जडेजा और गिल, भारत अभी 242 रन से पीछे

गिल ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 101 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "स्टार जन्म ले चुका है। अच्छी शुरुआत गिल। पूरे समय तुमने अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से आउट हुए उससे अपने आप से निराश मत होना।"

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : सिडनी में शतक जड़ने के साथ स्मिथ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

कलात्मक बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा, "जो अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा हो, गिल विकेट पर काफी आत्मविश्वासी लग रहे हैं। मजबूत डिफेंस, सकारात्मक स्ट्रोक प्ले और स्पष्ट सोच। निश्चित तौर पर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में उनका भविष्य शानदार है।"

ये भी पढ़े - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो काम सचिन जैसे दिग्गजों से नहीं हुआ वो कर दिखाया रोहित शर्मा ने, देखें Video

गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टेस्ट पदार्पण किया था। पहली पारी में उन्होंने 45 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement