Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : मैच ड्रॉ होने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का दर्द, बताया कहां हुई चूक

Ind vs Aus : मैच ड्रॉ होने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का दर्द, बताया कहां हुई चूक

पेन ने मैच के बाद कैच छोड़ने की जिम्मेदारी ली और साथ ही कहा कि इसे पचा पाना मुश्किल है।

Edited by: IANS
Published on: January 11, 2021 14:12 IST
Ind vs Aus, Tim Paine, cricket, sports, India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY India vs Australia, 3rd Test Match

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की दावेदार दिख रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। ऋषभ पंत की 97 रनों की पारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया, लेकिन पंत पहले ही आउट हो गए होते अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान दो बार उनका कैच नहीं छोड़ते तो।

पेन ने मैच के बाद कैच छोड़ने की जिम्मेदारी ली और साथ ही कहा कि इसे पचा पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला कहा, अंत तक नहीं माने हार

पेन ने कहा, "हमने काफी सारे मौके बनाए। हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इसलिए इसे पचा पाना मुश्किल है। मैं कैच छोड़ने की अपनी गलती मानता हूं।"

पेन ने कहा कि इस मैच से कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिली हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ी पर हुए नस्लीय टिप्पणी पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "हम अब ब्रिस्बेन के लिए तैयार हैं। हमने एडिलेड में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली, न ही मेलबर्न में, लेकिन यह काफी करीबी मैच था। खिलाड़ियों ने आज अपना पूरा प्रयास किया। दो युवा खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी क्रिकेट खेली। विल पुकोवस्की ने अर्धशतक के साथ शुरुआत की और कैमरून ग्रीन ने भी हमारी दूसरी पारी में काफी मदद की।"

तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement