हैदराबाद। अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते देखने की हसरत लिये मोहम्मद सिराज के वालिद चल बसे और आज अगर वह जीवित होते तो उन्हें फख्र होता कि उनके बेटे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिये।
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद केविन पीटर्सन ने भारत को दी 'सतर्क' रहने की हिदायत, जानें क्या है माजरा
सिराज ने 2-1 से जीती श्रृंखला में 13 विकेट लिये। ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राजनेताओं ने कुछ इस अंदाज में दी भारत की जीत की बधाई
इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिये लौट भी नहीं सके।
सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा,‘‘मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेले। वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया।’’
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया अपनी सफलता का राज, टीम के बारे में कही ये बात
उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है। सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया। हमें खुशी है कि वह जीत में योगदान दे सका।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमने घर में कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन सोसायटी के लोगों और हैदराबाद ने जश्न की तैयारी की है।’’