Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : गाबा के मैदान में फिफ्टी जड़ने के साथ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने गिल

Ind vs Aus : गाबा के मैदान में फिफ्टी जड़ने के साथ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने गिल

गाबा के मैदान में चौथी पारी में बेहतरीन फिफ्टी जड़ने के साथ गिल ने एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 19, 2021 7:30 IST
Shubman Gill
Image Source : GETTY Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। जिसके अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 324 रन चाहिए थे। ऐसे में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। गाबा के मैदान में चौथी पारी में बेहतरीन फिफ्टी जड़ने के साथ गिल ने एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जिसके चलते वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

दरअसल, दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट भारत ने जल्दी गंवा दिया। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ गिल ने शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखा और कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए। इस तरह पारी के 29वें ओवर में हेजलवुड की पहली गेंद पर दो रन लेकर शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में चौथी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले वो दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है। 

मोहम्मद सिराज ने 44 साल बाद गाबा के मैदान पर दोहराया इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट मैच की चौथी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज :- 

21 साल 114 दिन - एजाज अहमद  

21 साल 129 दिन - शुभमन गिल ( 2021- गाबा )*

21 साल 297 दिन - दिलीप वेंगसरकर 

बल्लेबाजी में हुए 'फ्लॉप' तो फील्डिंग में रोहित शर्मा ने कर दिया कमाल, ब्रिसबेन में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे। क्रीज पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा शानदार साझेदारी निभा रहे थे। ऐसे में 1-1 से बराबरी पर खड़ी इस सीरीज को अगर भारत ड्रा भी करा देता है तो पिछली बार साल 2019 में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी को जीतने के चलते वो इसे अपने पास रखने में कामयाब रहेगी। इस तरह भारत को जहां विशाल लक्ष्य को चेस करना है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जीत के लिए अभी 9 विकेट और चाहिए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement