Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट मैच में उमेश की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर

Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट मैच में उमेश की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर

उमेश की जगह अब टीम में बतौर नेट गेंदबाज टी. नटराजन के होते हुए भी शार्दुल ठाकुर को मिल सकती है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 31, 2020 11:27 IST
Shardul Thakur
Image Source : GETTY Shardul Thakur

मेलबर्न टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत को एक बड़ा झटका लगा है। उसकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाने वाले उमेश यादव चोटिल होकर अब दौरे से बाहर हो गये हैं। जिनकी जगह अब टीम में बतौर नेट गेंदबाज टी. नटराजन के होते हुए भी शार्दुल ठाकुर को मिल सकती है। इसके बारे में पीटीआई को एक सूत्र ने जानकारी दी है। 

बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से कहा, "जहां एक तरफ लोग नटराजन के हाल ही में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से काफी उत्साहित थे। वहीं ये ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है। जबकि शार्दुल के पास लाल गेंद से खेलने का पर्याप्त अनुभव है।"

वहीं सूत्र ने आगे कहा, "शार्दुल बहुत ही दुर्भाग्यशाली रहे हैं कि विंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्हें बुरी तरह चोट लगी थी और उसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके। इस समय वो शानदार लय में लग रहे हैं। जिसके चलते उमेश की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के वो हकदार भी है।"

शार्दुल के पास 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट चटकाने का अनुभव है। जिसके चलते उन्हें नटराजन से उपर वरीयता मिलनी चाहिए। वहीं उनके नाम बल्लेबाजी में भी फर्स्ट क्लास मैचों में 6 अर्धशतक दर्ज है। ऐसे में वो निचले क्रम में हल्की सी मजबूती भी प्रदान कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं - सचिन तेंदुलकर

बता दें कि शार्दुल के टीम में शामिल होने को लेकर अंतिम फैसला हेड कोच रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भारत अरुण करेंगे। जबकि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा सिडनी टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेल जाएगा। जबकि उसके बाद सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। वहीं सीरीज की बात करें तो दो टेस्ट मैचों में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत ने शानदार वापसी करते हुए जीता था। 

ये भी पढ़ें - मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का राजस्थान में हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement