भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें मैच के चौथे दिन एक बार फिर शार्दुल ठाकुर ने फैन्स का दिल जीता है। मैच के चौथे दिन दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए और उन्होने घातक बाउंसर गेंद से हैरिस को चलता किया। जिससे एक बार फिर मैच में भारत की वापसी हो सकी।
दरअसल, पारी के 25वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। तभी शार्दुल ने हैरिस को ओवर की अंतिम गेंद बाउंसर डाली। जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाए और बाउंसर गेंद पर प्रहार करने के बजाए बचने के लिए झुके लेकिन गेंद ने ग्लव्स का किनारा लिया और रिषभ पंत ने आसानी से कैच लपका। इस तरह शार्दुल ने टीम इंडिया को टेस्ट मैच के चौथे दिन वॉर्नर और हैरिस के बीच पनपती साझेदारी को ना सिर्फ तोडा बल्कि मूमेंटम को भी भारत की तरफ किया।
इस तरह शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैरिस 38 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अगले ही ओवर में वाशिंग्टन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को चलता करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी दे डाला।
वहीं मैच की बात करें तो तीसरे दिन के अंत तक शार्दूल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 123 रनों की शतकीय और बहुमूल्य साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 54 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी। जिसके आगे का खेल जारी है।
Ind vs Aus : 38 साल बाद शार्दुल और सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दोहराया ये ख़ास इतिहास