Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : 'हमारे लिए शर्म की बात है', विराट कोहली के रन आउट पर शेन वॉर्न ने दी अपनी प्रतिक्रिया

IND vs AUS : 'हमारे लिए शर्म की बात है', विराट कोहली के रन आउट पर शेन वॉर्न ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा "महान विराट कोहली को रन आउट होता देखना निराशाजनक है। आप बता सकते हैं कि जब वह क्रीज पर जाता है तो वह बड़ी पारी खेलना चाहता है।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 17, 2020 18:53 IST
IND vs AUS: 'Shame for us', Shane Warne reacts to Virat Kohli's run out
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: 'Shame for us', Shane Warne reacts to Virat Kohli's run out

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबानों का दबदबा रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। क्रीज पर साहा के साथ आर अश्विन मौजूद है।

पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली लाजवाब अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 77वें ओवर में अजिंक्य रहाणे की गलत कॉल की वजह से वह रन आउट हो गए। कोहली के इस रन आउट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट के पहले दिन रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, कोहली ने खेली 74 रन की सर्वाधिक पारी

वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा "महान विराट कोहली को रन आउट होता देखना निराशाजनक है। आप बता सकते हैं कि जब वह क्रीज पर जाता है तो वह बड़ी पारी खेलना चाहता है और वह इसके लिए दृढ़-संकल्पित है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह शर्म की बात है।"

बता दें, विराट कोहली के रनआउट की यह घटना पारी के 77वें ओवर की है। यह ओवर नाथन लायन डाल रहे थे। ओवर की अंतिम गेंद पर कवर्स की दिशा में शॉट खेलने के बाद रहाणे रन लेना चाहते थे, उन्होंने गेंद को मारने के तुरंत बाद कोहली को रन लेने के लिए कहा और कोहली तेजी से दौड़ पड़े, लेकिन जब कोहली आधी पिच पर पहुंच गए थे तो रहाणे ने रन लेने से इनकार कर दिया। कवर्स की दिशा में तैनात हेजलवुड ने गेंद तुरंत लायन को दी और उन्होंने कोहली को रन आउट कर दिया। हालांकि रहाणे ने तुंरत कोहली से माफी मांगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।

ये भी पढ़ें - मोहम्मद आमिर ने किया क्रिकेट छोड़ने का ऐलान, कहा पीसीबी ने किया मानसिक तौर पर प्रताडित

मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी शॉ स्टार्क की दूसरी गेंद पर ही बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ थोड़े रन जोड़े, लेकिन वह 19वें ओवर की पहली गेंद पैट कमिंस का शानदार गेंद पर 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए।

IND vs AUS : एडिलेड में विव रिचर्ड्स के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली

इसके बाद पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 189 गेंदों का सामना किया। पुजारा 50वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन का शिकार बने। उन्होंने 160 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। सके बाद रहाणे 42 के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने, वहीं हनुमा विहारी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement