भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। एडिलेड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गये हैं। जिसमें शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार भारत की टेस्ट टीम प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। ये दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से अपना डेब्यू करेंगे।
एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से बुरी तरह हारने के बाद भारत के वापसी की राह आसान नहीं है। क्योंकि एक तरफ जहां कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव लेकर घर जा चुके हैं। वहीं शमी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। ऐसे में इन दोनों की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को मौका मिला है। जबकि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह युवा रिषभ पंत की तरजीह दी गई है। वहीं पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल खेलते दिखाई देंगे।
पहले टेस्ट मैच की पहली पार में भारत के एक समय 196 रन पर 5 विकेट गिर गये थे मगर उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज सिर्फ 48 रन ही जोड़ पाए और भारतीय टीम 244 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाने और एक स्पिन विकल्प गेंदबाजी के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच में हरफनमौला खिलाफी रविन्द्र जडेजा खेलते दिखाई देंगे। जडेजा को अश्विन के साथ टीम में रखा गया है। इस तरह फिट होकर जडेजा के टीम में आने से टीम को उनकी फील्डिंग, बैटिंग और बोलिंग तीनों चीजों का फायदा होगा।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'टीम इंडिया डूबते जहाज में सवार है, कोहली की जगह मैं होता तो नहीं जाता' - पूर्व भारतीय खिलाड़ी
जबकि अंत में तेज गेंदबाजी की बात करें तो शमी के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2020 में धमाल गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। सिराज के पिता का हाल ही में निधन हो गया था। इसके बावजूद वो घर नहीं लौटे थे और उन्होंने दौरे पर ही रुके रहने का फैसला किया था। जिसके बाद सिराज ने कहा था कि मैं यहाँ अपने पिता के लिए यादगार प्रदर्शन करना चाहता हूँ। ऐसे में सिराज की गेंदबाजी पर सभी फैंस की नजरें होंगी।
ये भी पढ़ें - 2017 में जब इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने डेफलंपिक्स पदक जीता था तो किसी ने नहीं दी थी बधाई
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया इलेवन: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मोहम्मद. सिराज।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इन 5 बदलावों के साथ दूसरे टेस्ट में उतर सकती है टीम इंडिया, आकाश चोपड़ा ने बताई प्लेइंग इलेवन