Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : तेंदुलकर ने माना, रहाणे और जडेजा की पार्टनरशिप छीन सकती है ऑस्ट्रेलिया से मैच

Ind vs Aus : तेंदुलकर ने माना, रहाणे और जडेजा की पार्टनरशिप छीन सकती है ऑस्ट्रेलिया से मैच

सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को यहां दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच 104 रन की नाबाद साझेदारी ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।

Reported by: Bhasha
Published : December 27, 2020 22:39 IST
Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja
Image Source : AP Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja

मेलबर्न| महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को यहां दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच 104 रन की नाबाद साझेदारी ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है। भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है जिसमें रहाणे 104 और जडेजा 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये नाबाद 104 रन की साझेदारी ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरूआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है जो आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शाट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे। उसने अच्छी लय बनाये रखी।’’ 

ये भी पढ़े -  ICC ने पिछले एक दशक की सबसे दमदार ODI टीम का किया ऐलान, कोहली नहीं धोनी बने कप्तान 

भारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को शुरूआती दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया और तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की। 

ये भी पढ़े - ICC ने पिछले एक दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह  

उन्होंने लिखा, ‘‘दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया। ’’ 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य ने शानदार काम किया और वास्तव में गेंदबाजी में कुछ स्मार्ट बदलाव किये जिसमें अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षकों को सजाना भी शामिल है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement