भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज में शामिल उमेश यादव चोटिल होकर बाहर हो गये हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के रूप में शामिल तमिलनाडु के टी. नटराजन को उमेश कि जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। जबकि मोहम्मद शमी के भी बाहर होने के कारण शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज जाने वाले नटराजन पहले ही टी20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने बड़ा सवाल उठा दिया है। उनका मानना है कि कौन है जो नटराजन की स्क्रिप्ट लिख रहा है।
नटराजन के टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद आर पी सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, "नटराजन की स्क्रीप्ट कौन लिख रहा है? मैं टी नटराजन से बेहतर प्रेरणादायक कहानी याद नहीं कर पा रहा हूं। एक नेट गेंदबाज से सफेंद गेंद का खिलाड़ी और अब टेस्ट टीम में। काश आईपीएल से चल रही उनकी शानदार फॉर्म जारी रहे। क्या शुरुआत है।"
ये भी पढ़ें - श्रीलंका दौरे से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट, जानें क्या रही रिपोर्ट?
गौरतलब है कि नटराजन ने पिछले साल अपनी घातक यॉर्कर गेंदों से आईपीएल 2020 में कोहराम मचा रखा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया था। इस तरह उन्हें टी20 में अच्छी गेंदबाजी के बाद वनडे और अब टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में डेब्यू करने के बाद ऐसी आशाएं भी लगाई जा रही हैं कि वो सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू भी कर सकते हैं। हालांकि टीम में पहले से ही शामिल शार्दुल ठाकुर से उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर कड़ी टक्कर है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कोविड-19 की वजह से सिडनी टेस्ट पर छाए काले बादल, एससीजी के पास का एरिया एलर्ट पर
बता दें कि 4 टेस्ट मैचों कि सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। जिसका तीसरा सिडनी टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि उमेश की जगह कौन सा गेंदबाज टीम में शामिल होता है।