ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया में जहां एक तरफ रोहित शर्म हाल ही में जुड़े वहीं उमेश यादव अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली अनुपस्थिति में टीम इंडिया में रोहित शर्मा के जुड़ने से टीम मैनेजमेंट समेत सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। जबकि बीसीसीआई ने रोहित की अब अभ्यास करती हुई तस्वीर को साझा किया और लिखा कि गाडी का इंजन स्टार्ट हो चुका है।
बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर रोहित शर्मा की कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर साझा कि और लिखा, "रोहित शर्मा का इंजन अब स्टार्ट हो चुका है और तस्वीरों से समझ जायेंगे आगे क्या होने वाला है।"
जाहिर है बीसीसीआई की इस तस्वीर से साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा करने के बाद रोहित शर्मा अब पूरे तरह से तरोताजा है। जिसके चलते वो तीसरे सिडनी टेस्ट मैच में पूरी तरह से खेलने को तैयार भी है।
गौरलतब है कि बीते दिन रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट टीम में जुड़े थे। जहां खिलाड़ियों ने उनका शानदार स्वागत किया था। इसका विडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया था।
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी बायो बबल में रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है वजह?
इस वीडियो में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, "क्वारंटीन कैसा रहा दोस्त, तुम यंग दिख रहे हो।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मेलबर्न में शानदार जीत के बाद सिडनी टेस्ट में ये तीन बदलाव कर सकता है भारत
बता दें कि आईपीएल 2020 के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह एनसीए गए और अब वह चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। इस तरह 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाना है और हो सकता है कि रोहित शर्मा उस मैच में सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें। वहीं बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अजिक्य रहाणे की कप्तानी में मेजबानों को 8 विकेट से धूल चटाई थी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी की। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।