Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : रिकी पोंटिंग ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, भारतीय टीम को दी यह सलाह

Ind vs Aus : रिकी पोंटिंग ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, भारतीय टीम को दी यह सलाह

पुजारा ने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदों पर सिर्फ 50 रन बनाए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 09, 2021 13:48 IST
Ind vs Aus, Ricky Ponting, Cheteshwar Pujara, Indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Cheteshwar Pujara

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी भारत के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना रही है। पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या पुजारा को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए। पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सही सोच है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा ज्यादा खुलकर खेलना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके बल्लेबाजी जोड़ीदार पर दबाव बना रही है।"

पुजारा ने भारत के 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदों पर सिर्फ 50 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर अस्पताल गए रिषभ पंत

पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर भारत को छठा झटका दिया था। इस सीरीज में पुजारा को कमिंस ने पांच में से चार बार आउट किया। पिछले दौरे पर तीन शतक जमाने वाले पुजारा इस सीरीज की पांच पारियों में में सिर्फ 113 रन ही बना पाए हैं। इस सीरीज में यह उनका पहला अर्द्धशतक था।

आपको बता दें कि पुजारा ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 गेंद खेलकर महज 16 रन बनाए थे। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में 100 गेंद खेलने के बाद यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 100 गेंद खेल धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 3rd Test : स्मिथ और लाबुशेन ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, भारत पर बनाया 197 रनों की बड़ी बढ़त

पुजारा की धीमी बल्लेबाजी का ही यह नतीजा हुआ कि पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लबाजों पर तेजी से स्कोर को बढ़ाने का दबाव पैदा हुआ और वह अपना विकेट गंवा बैठे।

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी महज 244 रनों पर सिमट गई। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 94 रन पीछे रह गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 344 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

इसके अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी दूसरी पारी में भी मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरी पारी में दिन की समाप्ति होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया का 197 रनों का बढ़त बन गया।

दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर डटे हुए हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement