Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : स्टीव स्मिथ के रन आउट पर बोले रविंद्र जडेजा, यह मुझे हमेशा याद रहेगा

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ के रन आउट पर बोले रविंद्र जडेजा, यह मुझे हमेशा याद रहेगा

स्टीव स्मिथ के रन आउट पर रविंद्र जडेजा ने कहा,‘‘तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: January 08, 2021 16:00 IST
IND vs AUS: Ravindra Jadeja on Steve Smith's run out, I will remember it forever - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Ravindra Jadeja on Steve Smith's run out, I will remember it forever 

सिडनी। भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ को रन आउट करने को अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण प्रयास करार दिया और कहा कि वह बार बार इसे ‘रिवाइंड’ कर देख सकते हैं। स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ प्रत्येक गेंद को खेलने के मूड में थे लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ। जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'स्टार जन्म ले चुका है', इस बल्लेबाज की तारीफ में दिग्गज खिलाड़ियों ने पढ़े कसीदे

यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिये या फिर यह रन-आउट तो इस सीनियर आल राउंडर ने जवाब दिया,‘‘मैं इस रन-आउट को ‘रिवाइंड’ (पीछे करना) करके ‘प्ले’ करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है।’’

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus, 3rd Test Day 2 : दूसरे दिन चमके स्मिथ, जडेजा और गिल, भारत अभी 242 रन से पीछे

सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा।’’ 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : सिडनी में शतक जड़ने के साथ स्मिथ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

जडेजा इस दौरे पर क्षेत्ररक्षण में काफी फुर्तीले रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके हैं जिसमें से एक एमसीजी पर भागते हुए मैथ्यू वेड का कैच लपकना था और शुक्रवार को महत्वपूर्ण समय पर स्मिथ को रन-आउट करना भी काफी अहम रहा, अगर ऐसा ना होता तो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 25 से 30 अतिरिक्त रन जुड़ सकते थे।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर आउट कर दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 96 रन बना लिये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement