Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अंतर बताते हुए रवि शास्त्री ने कह दी ये बात

IND vs AUS : विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अंतर बताते हुए रवि शास्त्री ने कह दी ये बात

शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा,‘‘वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढ़ता है। उसके शांत स्वभाव से नये खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली। उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: December 29, 2020 16:40 IST
IND vs AUS: Ravi Shastri said this while stating the difference between the captaincy of Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Ravi Shastri said this while stating the difference between the captaincy of Virat Kohli and Ajinkya Rahane

मेलबर्न। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘चालाक कप्तान’ बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के साथ अच्छी कप्तानी के लिये भी रहाणे की तारीफ की जा रही है। 

शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा,‘‘वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढ़ता है। उसके शांत स्वभाव से नये खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली। उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इस युवा खिलाड़ी के बारे में बोले वसीम जाफर 'किसी से तुलना करके इसे खोना नहीं चाहते'

शास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा,‘‘दोनों खेल को बखूबी समझते हैं। विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है। विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है।’’ 

उन्होंने रहाणे के शतक को दूसरे टेस्ट का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘अविश्वसनीय धीरज’ का प्रदर्शन किया । रहाणे के 112 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढत ली थी। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया को कुछ इस अंदाज में मिली बधाई

शास्त्री ने कहा,‘‘रहाणे जब बल्लेबाजी के लिये उतरा तो हमारे दो विकेट 60 रन पर गिर गए थे। इसके बाद उसने छह घंटे बल्लेबाजी की। यह आसान नहीं था। उसने अविश्वसनीय धैर्य दिखाया। उसकी पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट थी।’’ 

एडिलेड में मिले जख्मों पर मरहम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को खेल के हर विभाग में आस्ट्रेलिया का ‘मानमर्दन’ करते हुए आठ विकेट से जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की गारंटी नहीं, कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाये थे। एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने से मिले जख्मों पर इस जीत से मरहम लगेगा। इसके साथ ही अपने नियमित कप्तान और आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाने के साथ पहली पारी में शतक भी ठोका। 

रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक खेले तीनों टेस्ट में जीत दर्ज की है जिनमें दो आस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (पांच) और चेतेश्वर पुजारा (तीन) के विकेट गंवा दिये। इसके बाद हालांकि शुभमन गिल (36 गेंद में 35 रन) और रहाणे (40 गेंद में 27 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement