Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : भारत के खिलाफ तेज रफतार और बाउंस वाली घातक पिच चाहते हैं कमिंस

Ind vs Aus : भारत के खिलाफ तेज रफतार और बाउंस वाली घातक पिच चाहते हैं कमिंस

2018-19 में आस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत में एडिलेड और पर्थ में भारत को चार बार ऑल आउट किया था। उसे हालांकि मेलबर्न और सिडनी में समस्या हुई थी।

Reported by: IANS
Published on: December 11, 2020 12:46 IST
Pat Cummins- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pat Cummins

नई दिल्ली| तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में उसी तरह की तेजी और उछाल चाहते हैं जिसके लिए आस्ट्रेलियाई पिचें जानी जाती है। आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के पिछले दौर पर सिडनी और मेलबर्न की पिचों पर संघर्ष किया था और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पहली बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीतने में सफल रही थी।

2018-19 में आस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत में एडिलेड और पर्थ में भारत को चार बार ऑल आउट किया था। उसे हालांकि मेलबर्न और सिडनी में समस्या हुई थी।

उन्होंने कहा, "मैं बल्ले और गेंद के बीच संतुलन देखना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि एक ऐसा टेस्ट मैच जहां टीम के बल्लेबाज रन करते जाएं और 600 रन बना दें, यह देखने के लिहाज से अच्छा नहीं रहता। इसलिए उम्मीद है कि यह एक पारदर्शी प्रतिद्वंदिता हो। जाहिर सी बात है कि आस्ट्रेलिया में हम अपने तरह की परिस्थितियां चाहते हैं, जो आस्ट्रेलिया को परिभाषित करें। मुझे लगता है कि यहां सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच वो होते हैं जब पिच में तेजी और बाउंस हो। एडिलेड ओवल पर हर बार एक अच्छी विकेट होती है। मैं इसी तरह की विकेट चाहता हूं। थोड़ी तेजी और उछाल वाली। उम्मीद है कि नाथन लॉयन के लिए थोड़ी बहुत स्पिन भी होगी।"

पिछली सीरीज में भारत के चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया था और इस बार आस्ट्रेलिया उनके लिए तैयारी कर रही होगी। कमिंस ने कहा कि अभ्यास मैच में पुजारा दूसरी पारी में माइकल नासेर की गेंद पर जिस तरह से आउट हुए उससे कप्तान टिम पेन को एक आइडिया मिला होगा।

कमिंस ने कहा, "मैंने हाइलाइट्स देखी हैं। नासेर से उस गेंद के बारे में बात की है। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और पेन विकेट के पीछे थे। उन्होंने इसे अच्छे से देखा होगा। हमने कुछ चीजें पकड़ी हैं। उनसे बात करना अच्छा रहा।"

सचिन तेंदुलकर ने बताया, कैसे इस लकी गाने से उन्होंने सिडनी में खेली 241 रनों की पारी 

कमिंस ने कहा कि उन्होंने अभी तक पुजारा के खिलाफ कोई खास रणनीति नहीं बनाई है लेकिन कहा है कि वह इस बार तैयार रहेंगे।

उन्होंने कहा, "हमने अभी तक पुजारा के बारे में रणनीति के बारे में बात नहीं की। हम कैम्प में कुछ दिन पहले ही आए हैं। हम कुछ बैठकों में इस पर बात करेंगे।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement