Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : कैफ ने दी सलाह, अगर जीतना चाहती है टीम इंडिया तो करना चाहिए ये काम

Ind vs Aus : कैफ ने दी सलाह, अगर जीतना चाहती है टीम इंडिया तो करना चाहिए ये काम

मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे को अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करना होगा। 

Reported by: IANS
Published on: December 21, 2020 14:35 IST
India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : AP India vs Australia

नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारत की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे को अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करना होगा और टीम को बाहरी दुनिया से दूर रख कर वापसी करनी होगी। 

कैफ ने ट्वीट किया, "फोन बंद कर दीजिए, बाहरी आवाज को खत्म कर दीजिए, एक टीम के तौर पर साथ रहें और आगे की तरफ देखें, भारत के लिए बाहर निकलने का यही एक रास्ता है। रहाणे को टीम को एक साथ लाने की जरूरत है और आगे अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है।"

भारत को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। हार से ज्यादा शर्मनाक बात यह रही थी कि मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ही ढेर हो गया था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के बर्न्स ने माना, कोहली और शमी के ना होने से भारत को काफी नुकसान 

इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं और इसलिए बाकी के बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : बॉक्सिंग डे टेस्ट में 'मैन ऑफ़ द मैच' को मिलेगा 'मुलाग' मेडल, जानिए क्या है इसमें खास 

दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा।

ह भी पढ़ें- Ind vs Aus : जो बर्न्स ने बताया, कैसे उमेश यादव के खिलाफ एक शॉट से उनकी फॉर्म आई वापस 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement